सीएम सुक्खू बोले- भाजपा के आगे जो झुकेगा उसका दामन साफ, आवाज उठाई तो पीछे लग जाएगी ईडी

National Herald Case CM Sukhu said BJP government is badly scared of the voice of the opposition and the truth

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। विशेष जज विशाल गोग्ने ने 9 अप्रैल को दायर इस चार्जशीट का संज्ञान लिया और मामले की सुनवाई की तारीख 25 अप्रैल तय की है।

मामले पर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भाजपा पर हमला बोला है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ”ED अब Enforcement Directorate नहीं Intimidation Department बन चुकी है। केंद्र की सत्ता के पास जनता के मुद्दों पर सवालों के जवाब नहीं हैं, इसलिए सवाल पूछने वालों को निशाना बनाया जा रहा है। हमारी नेता, CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी  और राहुल गांधी के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज और सच्चाई से बुरी तरह डरी हुई है। जिस परिवार ने देश की आजादी से लेकर लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उसी परिवार को झूठे आरोपों से बदनाम करने की नाकाम कोशिश की जा रही है। हम हर हथकंडे के सामने डटकर खड़े रहेंगे और इस लड़ाई को भी जीतकर रहेंगे। यह देश 140 करोड़ लोगों की आस्था से जुड़े संविधान से चलेगा, तानाशाही के फरमान से नहीं।”

ED अब Enforcement Directorate नहीं Intimidation Department बन चुकी है। केंद्र की सत्ता के पास जनता के मुद्दों पर सवालों के जवाब नहीं हैं, इसलिए सवाल पूछने वालों को निशाना बनाया जा रहा है।

शिमला में कांग्रेस का प्रदर्शन
शिमला में कांग्रेस ने बुधवार को ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा चार्जशीट दाखिल करने के बाद कांग्रेस नेताओं में रोष है। कांग्रेस के प्रदर्शन में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह समेत सभी मंत्रियों, कांग्रेस नेता और शिमला नगर निगम के पार्टी के सभी पार्षदों को उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि भाजपा विरोध करने वालों पर ईडी की रेड करवा रही है

इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रवर्तन निदेशालय की कार्ययप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह एजेंसी केंद्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस नेताओं को बेवजह तंग करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राहुल गांधी की सक्रियता से घबरा कर इस तरह के हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस नेता संसद में जनहित के मुद्दों को उठा रहे हैं। केन्द्र सरकार राजनीतिक मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ईडी का दुरूपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि देश को बनाने व संवारने में गांधी परिवार का महत्वपूर्ण योगदान है। राहुल गांधी हमेशा आमजन की लड़ाई लड़ते हैं। केंद्र सरकार के इस तरह के प्रयास उन्हें रोक नहीं सकते।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय केंद्र सरकार के इशारों पर काम कर रहा है। कांग्रेस पार्टी की आवाज दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की निंदा करते हुए कहा कि नेतागण को परेशान कर सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर यह लड़ाई लड़ेंगे। वहीं, विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने भी कांग्रेस नेताओं पर चार्जशीट दायर करने की निंदा की।

क्या है नेशनल हेराल्ड से जुड़ा मामला?
देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने 20 नवंबर 1937 को एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड यानी एजेएल का गठन किया था। इसका उद्देश्य अलग-अलग भाषाओं में समाचार पत्रों को प्रकाशित करना था। तब एजेएल के अंतर्गत अंग्रेजी में नेशनल हेराल्ड, हिंदी में नवजीवन और उर्दू में कौमी आवाज समाचार पत्र प्रकाशित हुए। आगे की कहानी विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *