सीएम सुक्खू बोले- शहरी क्षेत्रों में कम विद्यार्थी संख्या वाले वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल होंगे मर्ज

CM Sukhu said Senior secondary schools with less number of students in urban areas will be merged

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में छात्र और छात्राओं की कम संख्या वाले वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मर्ज किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने सचिवालय में शिक्षा विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए अन्य स्कूलों के युक्तिकरण के भी निर्देश दिए। बीते दिनों हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को स्कूल और कॉलेज मर्ज करने का फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया है।  समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि शहरी स्थानीय निकायों के तहत आने वाले सरकारी स्कूलों में चलने वाले वरिष्ठ माध्यमिक वर्गों को सह-शिक्षा वाला बनाया जाएगा। छात्र और छात्राओं वाले ऐसे अलग-अलग स्कूलों को एक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन स्कूलों को युक्तिसंगत बनाएगी, जहां नामांकन कम है और नजदीक ही समान स्तर का अन्य स्कूल क्रियाशील है। बैठक में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, शिक्षा सचिव राकेश कंवर और शिक्षा विभाग के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

स्कूल खेलों का कैलेंडर बदलने की तैयारी
स्कूल खेलों का कैलेंडर बदलने की तैयारीशिमला। हिमाचल प्रदेश में स्कूल खेलों का कैलेंडर बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। बीते दिनों शिक्षा सचिव की ओर से जारी किए गए खेल कैलेंडर में अब कुछ बदलाव किए जाएंगे। बीते दिनों जारी कैलेंडर में स्कूलों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं अप्रैल में करवाने का फैसला लिया गया। इस पर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से आपत्ति जताते हुए शैक्षणिक सत्र के शुरूआती दिनों में खेल प्रतियोगिताएं नहीं करवाने को कहा गया है। ऐसे में अब ब्लॉक स्तर की खेलों के शेड्यूल को बदला जा रहा है। संभावित है कि यह प्रतियोगिता अगस्त के बाद ही होंगी। शिक्षा विभाग के अधिकारी नया खेल कैलेंडर बनाने में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री से मंजूरी लेने के बाद संशोधित खेल कैलेंडर जारी होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *