पूर्व सैनिक कश्मीर कूच करने को तैयार, मुस्लिम समुदाय ने फूं.का पाकिस्तान का पु.तला

Pahalgam Terror Attack Former soldiers ready to march to Kashmir Muslim community burns effigy of Pakistan

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में देशभर में धरने और प्रदर्शन कर विरोध जारी है। देवभूमि हिमाचल का हर शख्स गुस्से में है। हमले के विरोध में चौथे दिन शुक्रवार को भी प्रदेश में कई बाजार बंद रहे। बिलासपुर में पूर्व सैनिक सड़क पर उतरे। पूर्व सैनिक कल्याण समिति के बैनर तले पूर्व सैनिकों ने मुख्यालय में आक्रोश रैली निकाली। कहा कि यदि जरूरत पड़ती है तो पूर्व सैनिक आज भी जम्मू-कश्मीर कूच करने के लिए तैयार हैं। बिलासपुर के मुस्लिम समाज ने जामा मस्जिद के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाया। आतंकवाद के खात्मे की मांग की। हम सभी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों और देश के साथ खड़े हैं।

पूर्व सैनिकों ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि ऐसा नरसंहार करने वाले आतंकियों और उनको संरक्षण देने वाले स्थानीय लोगों को मौत की सजा दी जाए। पाक अधिकृत कश्मीर में चलने वाले ट्रेनिंग कैंपों को तबाह किया जाए। उधर, मुस्लिम समाज ने शनिवार को पांवटा साहिब में रैली निकाली। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। रिकांगपिओ में रिकांगपिओ में किन्नौर के भूतपूर्व सैनिकों ने आतंकी हमले के मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया। सोलन और परवाणू में व्यापारियों ने बाजार बंद रखे। परवाणू में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई। व्यापारियों ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *