
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 4 मई को पंजाब के साथ होने वाले आईपीएल मैच के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने अभ्यास कर खूब पसीना बहाया। टीम के खिलाड़ियों ने कोच जस्टिन लेंगर और कप्तान ऋषभ पंत की मौजूदगी में गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास किया। इसके अलावा पंजाब के सिर्फ दो से तीन खिलाड़ियों ने ही बल्लेबाजी का अभ्यास किया। टीम के खिलाड़ी मिचेल मार्श ने सबसे पहले बल्लेबाजी का अभ्यास किया। उन्हें गेंदबाज आवेश खान और आयुष बदोनी सहित कई गेंदबाजों ने गेंदबाजी की। टीम के मेंटर जहीर खान ने भी कप्तान ऋषभ पंत के साथ पंजाब को हराने के लिए स्टेडियम की पूरी जानकारी दी। मिशेल मार्श के बाद कप्तान पंत और अन्य आलरांउडर ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
कप्तान ने इस दौरान एचपीसीए के मुख्य पिच क्यूरेटर सुनील चौहान से पिच की जानकारी ली। वहीं, पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग की देखरेख में टीम के आलरांउडर एम स्टोइनिस ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया। उनके साथ शशांक सिंह सहित टीम के पांच खिलाड़ियों ने मैदान में नेट प्रैक्टिस की। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर सहित कई खिलाड़ी पहली बार आईपीएल मैच खेलेंगे। इससे पहले टीम के 11 खिलाड़ियों ने धर्मशाला में किसी भी टीम से कोई भी आईपीएल मैच नहीं खेला है। लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम भी धर्मशाला में पहली बार खेलते हुए नजर आएगी। पंजाब किंग्स की टीम से श्रेयस अय्यर बतौर कप्तान मैच खेलने उतरेंगे।