भगवंत मान बोले- हरियाणा अपने हिस्से से ज्यादा पानी मांग रहा, आंकड़े पंजाब के पक्ष में

Spread the love
Dharamshala: punjab cm Bhagwant Mann said Haryana is demanding more water than its share

 हरियाणा के साथ जल बंटवारे के विवाद पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पानी को लेकर कोई विवाद नहीं है। कानूनी ताैर पर आंकड़े पंजाब के पक्ष में हैं। हमने हरियाणा को जितना पानी एक साल के लिए दिया था, उसे 10 महीने में इस्तेमाल कर दिया। अब दो महीने का अतिरिक्त पानी मांगा जा रहा।  हरियाणा अपने हिस्से से ज्यादा पानी मांग रहा है। वे (हरियाणा) सिर्फ यही तर्क दे रहे हैं कि पहले भी उन्हें (अपने हिस्से से ज्यादा) पानी मिलता रहा है। हमने राज्य में नहर प्रणाली में सुधार किया है। हमारे पास अतिरिक्त पानी नहीं है।

गाैरतलब है कि बीते दिनों नई दिल्ली में हुई बैठक में केंद्र सरकार ने हरियाणा और पंजाब के बीच चल रहे भाखड़ा जल विवाद का हल निकालने के लिए बैठक हुई थी। केंद्र ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) को उसके प्रस्ताव के अनुसार हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने को कहा है।  इस प्रस्ताव के अनुसार हरियाणा को अगले आठ दिनों तक 4500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी दिया जाएगा। इसमें से थोड़ा पानी राजस्थान को भी जाएगा। इसके बदले में बीबीएमबी पंजाब को भी जरूरत पड़ने पर उसकी अतिरिक्त आवश्यकता को पूरा करने के लिए पानी उपलब्ध कराएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *