चंबा में फटा बादल, नाले में बहने से बुजुर्ग की मौ#त; 150 भेड़-बकरियां भी बह गईं

Spread the love
old man died after being swept away in a drain due to cloudburst in Chamba district

ऑरेंज अलर्ट के बीच रविवार को हिमाचल प्रदेश में कई जगह झमाझम बारिश-अंधड़ के साथ ओलावृष्टि हुई। चंबा जिले के चेली गांव के डोंडरा नाला में शनिवार रात बादल फटने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की नाले में बहने से मौत हो गई। बाढ़ में 150 भेड़-बकरियां भी नाले में बह गईं। उधर, राजधानी शिमला में दोपहर बाद करीब 1:30 बजे ही अंधेरा छा गया। 

old man died after being swept away in a drain due to cloudburst in Chamba district

कुल्लू में नौ घंटे बरसे बादल
इस बीच गर्ज के साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि हुई। लाहौल में चोटियों पर बर्फबारी और कई क्षेत्रों में बारिश हुई है। कुल्लू में शनिवार रात से शुरू हुई बारिश रविवार सुबह तक जारी रही। 9 घंटे हुई बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। इसके अलावा रामपुर, सोलन, कांगड़ा, बिलासपुर, सिरमौर मंडी में भी बारिश-अधंड़ और ओलावृष्टि हुई।

old man died after being swept away in a drain due to cloudburst in Chamba district

5 मई को अंधड़-बारिश का यलो अलर्ट
ओले गिरने से फलदार पौधों और गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। बारिश से प्रदेश के कई क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मनाली में अधिकतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस और धर्मशाला में 4.0 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक हिमाचल में 5 मई को भी अंधड़-बारिश का यलो व 6 और 7 मई को तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

old man died after being swept away in a drain due to cloudburst in Chamba district

शिमला में दिन में हुआ अंधेरा
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण आठ मई तक मौसम में खराब रहने के आसार हैं। राजधानी शिमला में दिन में अंधेरा छा गया और झमाझम बारिश हुई। कांगड़ा, सुंदरनगर, जोत, पालमपुर, बैजनाथ और जुब्बड़हट्टी में अंधड़ के साथ बारिश हुई। शिमला, कोटगढ़ और कुफरी में ओलावृष्टि हुई। इससे लगातार दूसरे दिन भी सेब, स्टोन फ्रूट्स और अन्य फसलों को नुकसान हुआ। ऊना और हमीरपुर में शनिवार देर रात को जोरदार बारिश हुई। कांगड़ा जिले के कई क्षेत्रों में रविवार को बारिश हुई। बिलासपुर में शनिवार रात से रविवार तड़के अंधड़ के साथ भारी बारिश हुई। फलों और गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ है।

old man died after being swept away in a drain due to cloudburst in Chamba district

बारिश टमाटर, शिमला मिर्च, गोभी के लिए संजीवनी 
रविवार को ठियोग में भी झमाझम बारिश हुई, वहीं रोहड़ू के कई क्षेत्रों में ओले गिरे। रामपुर के कोटगढ़ और कुमारसैन में शनिवार रात को ओलावृष्टि ने किसानों और बागवानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। सोलन में दोपहर बाद बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। बारिश टमाटर, शिमला मिर्च, गोभी के लिए संजीवनी बताई जा रही है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में चल रही गेहूं की कटाई प्रभावित हुई है। सिरमौर जिला के हरिपुरधार में दोपहर में तीन घंटे तेज बारिश हुई। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है। उधर, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने चंबा में बादल फटने से बुजुर्ग की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोकग्रस्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस घटना में प्रभावित परिवार को 25,000 रुपये की अंतरिम राहत राशि प्रदान की गई है।

old man died after being swept away in a drain due to cloudburst in Chamba district

नेरी में सबसे ज्यादा 44.5 एमएम बारिश
हमीरपुर के नेरी में 44.5, जोत में 37.0, सलापड़ में 33.8, नगरोटा सूरियां में 24.8, नारकंडा में 24.5, भरमौर में 22.0, सुजानपुर टीहरा में 21.6, मंडी में 20.4, रोहड़ू में 20.0, गोहर में 19.0, हमीरपुर में 18.5, शिलारू और चंबा में 18.0, देहरागोपीपुर व मनाली में 14.0, कोटखाई व करसोग में 12.3, गुलेर में 12.2, कांगड़ा में 11.7 और धर्मशाला में 11.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *