पीएम ने राष्ट्रपति को दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी; कल संसद में होगी सर्वदलीय बैठक

Spread the love

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे पीएम मोदी ने उन्हें विस्तार से पूरी सैन्य कार्रवाई की जानकारी दी। राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी काफी सहज दिखे।

कतर ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर गहरी चिंता जताई

पश्चिम एशियाई देश कतर ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर गहरी चिंता जताई है। कतर के विदेश मंत्रालय से जारी बयान के मुताबिक उसने दोनों देशों से कूटनीतिक माध्यमों से संकट का समाधान करने का आह्वान किया है।

सरकार ने कल सर्वदलीय बैठक बुलाई

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद उपजे संवेदनशील हालात को देखते हुए सरकार ने 8 मई को सुबह 11 बजे संसद परिसर में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उन्होंने सभी दलों के नेताओं से बैठक में शामिल होने की अपील भी की है।

गृह मंत्री अमित शाह ने दो बजे उच्चस्तरीय बैठक बुलाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अब से थोड़ी ही देर बाद दोपहर दो बजे से उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। इसी बीच पीएम मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ऑपरेशन सिंदूर और इसके बाद उपजे हालात की जानकारी देने पहुंचे हैं।

रूस ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर ‘गहरी चिंता’ जताई
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आज ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत नौ आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया। रूस ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव बढ़ने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने सरकारी समाचार एजेंसी टीएएसएस के हवाले से कहा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव से हम बेहद चिंतित हैं।’ उन्होंने कहा, रूस आतंकवाद के कृत्यों की कड़ी निंदा करता है। आतंकवाद से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पूरे विश्व समुदाय को एकजुट होकर प्रयास करने की जरूरत पर बल देते हुए रूस ने दोनों देशों से संयम बरतने का आह्वान भी किया। रूस ने कहा, हमें उम्मीद है कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच मतभेदों को 1972 के शिमला समझौते और 1999 के लाहौर घोषणापत्र के प्रावधानों के अनुसार द्विपक्षीय आधार पर शांतिपूर्ण, राजनीतिक और कूटनीतिक तरीकों से सुलझाया जाएगा।

अमेरिकी मिशन ने पाकिस्तान में सुरक्षा अलर्ट जारी किया
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद उपजे संवेदनशील हालात को देखते हुए पाकिस्तान में अमेरिकी मिशन ने सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। अमेरिका ने अपने नागरिकों को संघर्ष वाले इलाकों को छोड़ने की सलाह दी है। अमेरिका ने कहा है कि वह ऑपरेशन सिंदूर के बाद की घटनाओं पर बारीकी से नजर रख रहा है। अलर्ट में कहा गया, अमेरिकी नागरिकों को आतंकवाद और सशस्त्र संघर्ष की संभावना के कारण भारत-पाकिस्तान सीमा और नियंत्रण रेखा के आसपास के क्षेत्रों की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है। अमेरिका ने कहा कि वह उन खबरों पर भी नजर रख रहा है, जिसमें हवाई क्षेत्रों को बंद करने और कई उड़ानों को रद्द किया गया है।

पीएम मोदी ने तीन यूरोपीय देशों का दौरा रद्द किया

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद उपजे संवेदनशील हालात को देखते हुए पीएम मोदी ने नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड का अपना दौरा रद्द कर दिया है।

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक खत्म

पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक खत्म हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद की परिस्थितियों पर विस्तार से मंथन किया।

ऑपरेशन सिंदूर को पीएम मोदी ने देश के लिए गर्व का पल बताया
सीसीएस के अलावा पीएम मोदी ने कैबिनेट की बैठक भी की। खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना भी की। खबरों के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि ये पूरे देश के लिए गर्व के पल हैं।

पीएम मोदी से मिलने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के बाद गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे हैं।

एलओसी से 30 किलोमीटर दूर आतंकी ठिकाने पर हमला

जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय मरकज सुभानअल्लाह पर हमले को लेकर कर्नल सोफिया ने बताया कि यहां भी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया। वायुसेना अधिकारी- विंग कमांडर व्योमिका ने बताया कि रात 1.05 बजे से 1.30 बजे के बीच पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फराबाद का सवाईनाला कैंप पीओजेके के एलओसी से 30 किलोमीटर दूर है। यहां लश्कर का ट्रेनिंग सेंटर था। सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले दहशतगर्दों ने यहीं ट्रेनिंग ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *