रोहतांग और कुंजम दर्रा में बर्फबारी, आज कुछ इलाकों में बादल रहेंगे तो कहीं होगी हल्की वर्षा

Spread the love

रोहतांग और कुंजम दर्रा में रविवार को बर्फबारी हुई तो येलो अलर्ट के बीच ऊना में बूंदाबादी होती रही। तेज हवाएं भी चलीं।प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई। बीच-बीच में धूप भी खिलती रही। वहीं, मौसम केंद्र शिमला का पूर्वानुमान है कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में 16 से 18 मई के बीच हल्की बारिश होगी। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 13 से 15 मई के बीच छिटपुट वर्षा होगी। 13 मई को शिमला समेत कई क्षेत्रों में आसमान पर बादल छाए रहेंगे।

उधर, जिला कुल्लू में एक दिन मौसम साफ रहने के बाद फिर करवट ली और शनिवार देर रात से बारिश होती रही। वहीं, रोहतांग और कुंजम दर्रा में बर्फबारी से चोटियां सफेद हो गईं। इस बीच सोमवार को कोकसर घाटी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे और उन्होंने बर्फ के बीच जमकर मस्ती की। खराब मौसम होने के बाद भी यहां सुबह से सैलानियों को पहुंचना शुरू हो गया था, जबकि जिला कुल्लू में दिन को रुक-रुक बारिश होती रही

न्यूनतम तापमान की बात करें तो सोमवार को शिमला में यह 12.2 सुंदरनगर में 20.3, भुंतर में 17.2, कल्पा में 7.5, धर्मशाला में 14.9, ऊना में 18.6, नाहन में 17.6, केलांग में 4.7, पालमपुर में 18.0, सोलन में 15.6, मनाली में 11.9, कांगड़ा में 19.6, मंडी में 18.5, बिलासपुर में 21.4, जुब्बड़हट्टी में 15.0, नारकंडा में 7.8 और ताबो में 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

कहां कितनी बारिश
मौसम केंद्र शिमला के अनुसार शनिवार रात को भरमौर में 10.0 मिमी, कंडाघाट में 8.0, शिमला व कुफरी में 2.0, कुकुमसेरी में 1.9, कोठी में 1.8, नेरी में 1.5, कसौली में 3.4, धर्मपुर में 1.4, ऊना, मनाली, डलहौजी और पंडोह में 1.0 मिमी वर्षा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *