तकनीकी विवि हमीरपुर में नियमित आधार पर भरे जाएंगे शिक्षकों के 33 पद, 1,604 आवेदन पहुंचे

Spread the love
Himachal 33 posts of teachers will be filled on regular basis in HPTU Hamirpur 1604 applications received

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (एचपीटीयू) हमीरपुर में पहली बार नियमित आधार पर शिक्षकों की भर्ती हो रही है। कुल 33 पदों को भरने के लिए 1,604 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। 18 मई तक आवेदनकर्ताओं को आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी सहित अन्य दस्तावेज विश्वविद्यालय में जमा करवाने का अवसर दिया है।

18 मई के बाद आवेदनकर्ताओं के आवेदनों की जांच होगी। पात्र अभ्यर्थियों को 22 अप्रैल तक आवेदन करने का मौका दिया गया था। एचपीटीयू में आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य और प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी सहित कुल 33 पद भरे जाएंगे। वर्तमान में तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में करीब 35 शिक्षक गेस्ट फेकल्टी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। प्राध्यापक का एक पद भर जाएगा। सह प्राध्यापकों के तीन, सहायक प्राध्यापकों के 28 और एक पद ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर का भरा जाएगा।

किस विभाग में कितने पद भरे जाएंगे
कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग में आचार्य का एक, सह आचार्य के दो और सहायक आचार्य के आठ पद भरे जाएंगे। मैनेजमेंट में सह आचार्य का एक और सहायक आचार्य के छह पद, गणित में सहायक आचार्य के चार पद, भौतिक विभाग में सहायक आचार्य के चार पद, योग, अंग्रेजी और पर्यावरण विज्ञान में सहायक आचार्य के दो-दो पद भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके अलावा प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी का भी एक पद भरा जाएगा।

तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी सहित कुल 33 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर 1,604 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। 18 मई के बाद आवेदन पत्रों की जांच होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *