चने की दाल के बंद पैकेट में मृत चूहा मिलने का दावा, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

Spread the love
Himachal Hamirpur Claim of finding a dead rat in a closed packet of gram lentils video viral

उपमंडल सुजानपुर के तहत चमियाना पंचायत के एक घर में चने की दाल के बंद पैकेट में मृत चूहे मिलने का मामला सामने आया है। मामले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक महिला की ओर से दावा किया जा रहा है कि यह पैकेट डिपो से खरीदा है। महिला की पहचान पिंकी देवी वार्ड नंबर तीन पंचायत चमियाना के रूप में हुई है। महिला के अनुसार जब खाना बनाने के लिए दाल का पैकेट खोला तो उसमें एक मृत चूहा मिला।

इस दौरान अन्य महिलाएं भी वीडियो में दिखाई दी हैं। यह महिलाएं मृत चूहे मिलने के बाद सरकार को कोस रही हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की दाल से स्वास्थ्य खराब होगा। वहीं अन्य महिला ने कहा कि जब दाल के कुछ दाने खाए तो उन्हें उल्टियां हुई। यह दाल पिछले महीने ही डिपो से खरीदी है।

महिलाएं सिविल सप्लाई की ओर से दी जाने वाले राशन की गुणवत्ता पर सवाल उठा रही हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि उचित गुणवत्ता का राशन उपलब्ध करवाया जाए और मामले में उचित नियमानुसार कार्रवाई की जाए ताकि जनता का स्वास्थ्य ठीक बना रहे।

उधर, सिविल सप्लाई विभाग हमीरपुर के एरिया मैनेजर संजीव वर्मा का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच की गई है। जांच में कोई भी तथ्य ऐसा नहीं पाया गया है, जिससे यह साबित हो कि दाल के पैकेट में चूहा था। यह दावा जांच में सही नहीं पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *