
बरोटीवाला(सोलन)। बरोटीवाला पुलिस ने रविवार को संदिग्ध झुग्गियों में जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने टीम ने झुग्गियों की रहने वाले लोगों की वेरिफेकेशन कर प्रवासी कामगारों को आधार कार्ड चेक किए। पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान के निर्देश पर बरोटीवाला पुलिस के थाना प्रभारी चमन लाल ने रविवार को अपनी थाने के पुलिस टीम के साथ झाड़माजरी व शिवालिक नगर के स्लम एरिया में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों ने लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। अपने घर से पास गंदा पानी जमा न होने की हिदायत दी गई। आने वाली बरसात के मौसम में गंदा पानी जमा होने से मक्खी व मच्छर फैलने की संभावना बढ़ जाती है। थाना प्रभारी चमन लाल ने बताया कि अगर किसी झुग्गी में कोई भी नशे का सामान पाया गया तो उनके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।