मंडी के सरवाल में युवती की जहरीला पदार्थ खाने से मौत, 14 दिन पहले हुई थी सगाई

Spread the love

 

young woman died after consuming poisonous substance in Sarwal of Mandi, she was engaged 14 days ago

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के उपमंडल कोटली की ग्राम पंचायत धनियारा के सरवाल गांव में की युवती की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। मृतका की पहचान सुमन (20) पुत्री दिलीप सिंह के रूप में हुई है। सुमन के पिता दिलीप सिंह भारतीय तिब्बत सीमा बल में कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि 14 दिन पहले सुमन की सगाई हुई थी। इससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल था।

लड़की के पिता दिलीप सिंह भी बेटी की सगाई के चलते इन दिनों घर आए हुए थे। पूरा परिवार इस सगाई से काफी खुश भी था। एक दिन पहले परिवार के सदस्यों ने मिलकर खेतों में धान की रोपाई का काम किया था। रविवार को जैसे ही बेटी की तबीयत खराब हुई तो उसे जोनल अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर सदर थाना प्रभारी देश राज मौके पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। कहा कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *