
पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ फोरलेन की दयनीय हालत पर लघु उद्योग संघ ने केंद्र सरकार व केंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजा है। संघ के अध्यक्ष अशोक राणा ने पत्र के माध्यम से बताया कि एक तरफ तो एनएचएआई दावा करता है कि हर रोज 100 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन यहां पर 11 साल में पिंजौर से लेकर नालागढ़ तक 37 किलोमीटर मार्ग की हालत भी नहीं सुधर पाई। नीलम होटल व लाॅज मोटर्स के समीप सड़क अपना वजूद खो चुकी है। इससे स्थानीय लोगाें और उद्योगपतियों को दिक्कतें आ रही हैं। प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्री को इस कंपनी पर एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि नालियां बंद पड़ी हैं, इससे बारिश के बाद सड़कें तालाब बन जारी हैं, मगर स्थानीय प्रशासन भी इस पर चुप बैठा है। उन्होंने मांग उठाई कि एसडीएम बद्दी को भी इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। उधर, एसडीएम राज कुमार ने बताया कि इस बारेे निर्माण कंपनी को बरसात आने से पहले ही अवगत करा दिया गया था। अब दोबारा कंपनी के संचालकों जवाब मांगा जाएगा।