राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेले के अंतिम दिन भी खाद्य सुरक्षा विभाग ने सख्ती दिखाई। निरीक्षण के दौरान ठोडो मैदान के आसपास लगे खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे गए। इसी के साथ ऑयल के सैंपल भी लिए। इसमें से चार तेल के सैंपल फेल हो गए। इसके बाद विभाग ने मौके पर 10 लीटर तेल को फिंकवाया। वहीं, निरीक्षण में 35 किलो रंगयुक्त मिठाइयों को भी जब्त किया। अंतिम दिन विभाग की टीम ने 79 खाद्य पदार्थों समेत ऑयल के सैंपल भरे थे। सैंपल की जांच फूड वैन में की गई। इसमें से तेल के सैंपल फेल हुए। इन पर कार्रवाई भी की गई ताकि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो सके। मेले में विभिन्न स्थानों पर लगे भंडारे में भी सफाई व्यवस्था की जांच की।
