सीएम सुक्खू ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी से मुलाकात कर प्रदेश को विशेष राहत पैकेज देने की मांग की है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सूक्खू ने कहा कि प्रदेश में बरसात में आई आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य मे किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है। सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। वह पूर्व मुख्यमंत्री जयराम से लगातार बात कर रहे हैं, उनके क्षेत्र सराज में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। मंडी के धर्मपुर और करसोग के साथ प्रदेश के कई क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी से मुलाकात कर प्रदेश को विशेष राहत पैकेज देने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि गृह मंत्री प्रदेश के दौरे के दौरान पैकेज की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने सीमित संसाधनों से प्रभावितों के पुनर्वास के लिए अलग राहत पैकेज जारी करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों को बसाने का दायित्व प्रदेश सरकार का है। सरकार वन भूमि को आवंटित नहीं कर सकती, अगर कहीं सरकारी भूमि है, वो वन भूमि नहीं है तो सरकार उसे प्रभावितों को बसाने के लिए देगी। आपदा से प्रभावित बेघर हुए परिवारों को सरकारी रेस्ट हाउस, भावनों में रखा गया है। जो किराए के मकानों में रह रहे हैं, उन्हें पांच हजार किराये के लिए दिया जा रहा है। प्रभावितों को पटवारी या उपायुक्त से लिखवाकर देना है कि वे किराए के मकान में रह रहे हैं।