एम्स बिलासपुर में डॉक्टरों ने हड्डी के कैंसर के मरीज की जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की है। डॉ. रणजीत चौधरी के नेतृत्व वाली सर्जिकल टीम में आर्थोपेडिक्स विभाग के सर्जन डॉ. रमेश कुमार, डॉ. देवेंद्र और डॉ. सुरभि प्रिया शामिल रहे। सर्जरी लगातार छह घंटे तक चली। बुजुर्ग महिला करीब पांच साल से दाहिनी टांग की हड्डी के बार-बार होने वाले कैंसर से पीड़ित थी। परिजन चंडीगढ़, दिल्ली और शिमला के कई अस्पतालों में इसकी जांच करवा रहे थे। वहां पर डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन के लिए कह रहे थे, जिसके लिए विशेष सुविधाओं की आवश्यकता थी। यह सुविधा या तो उन अस्पतालों में उपलब्ध नहीं थी या उनका खर्च मरीज के लिए बहुत अधिक था। मरीज ने इसकी उम्मीद छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने पिछले माह ही एम्स का रुख किया और डॉक्टरों से सलाह ली। हड्डी रोग विशेषज्ञ और एनेस्थेटिस्ट की एक टीम ने उनकी जांच की और ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। छह घंटे तक चली इस सर्जरी में डॉक्टरों ने कैंसर ग्रस्त हड्डी को निकालकर वहां पर कृत्रिम हड्डी को लगाया गया। सर्जरी के बाद सर्जरी के बाद मरीज ने एम्स बिलासपुर के डॉक्टरों का आभार जताया। मरीज अब चल सकती है और अपने दाहिने पैर पर वजन सहन कर सकती है, जो पिछले साल उसके लिए असंभव था। एम्स बिलासपुर प्रतिबद्धता के साथ लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। एक बार फिर विशेष आर्थोपेडिक सर्जरी कर डॉक्टरों ने चुनौतियों का सामना करने वाले रोगियों के लिए बेहतर काम किया है। एम्स बिलासपुर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है