# हिमाचल में 17 साल बाद जनवरी में बारिश-बर्फबारी के आसार कम # जानें क्या है वजह?

हिमाचल न्यूज़ अलर्ट …

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश में 2007 की जनवरी जैसे हालात बन रहे हैं। 

Himachal Weather: Chances of rain and snowfall in January are less in Himachal after 17 years, know the reason

हिमाचल प्रदेश में 17 साल बाद जनवरी में बारिश और बर्फबारी के आसार बहुत कम हैं। प्रदेश में पूरे महीने मौसम शुष्क बना रहने का पूर्वानुमान है। किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार उत्तरी ध्रुव और भूमध्य सागरीय क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने से पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हो गया है। मैदानी जिलों में कुछ और दिन कोहरा पड़ना जारी रहेगा। ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर सहित सोलन, सिरमौर और मंडी के कई क्षेत्रों में कोहरा पड़ने से सुबह और शाम के समय विजिबिलिटी (दृश्यता) कम रहेगी। जनवरी में तापमान भी सामान्य या उससे अधिक रहने की संभावना है।


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश में 2007 की जनवरी जैसे हालात बन रहे हैं। ग्लोबल पैटर्न भी इसका बड़ा कारण है। जनवरी में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की बहुत कम संभावना है। उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में बर्फबारी के लिए अटलांटिक सागर से हवाएं आती हैं। उत्तरी ध्रुव की ओर से ठंडी और भूमध्य सागरीय क्षेत्र की ओर से गर्म हवा आने पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता है। इस बार उत्तरी ध्रुव में हवा बेहद कम है और कम दबाव का क्षेत्रफल भी हावी है। कम दबाव के क्षेत्रफल के हावी रहने की वजह से हवाएं आगे की तरफ नहीं आ रही है। इसी वजह से प्रशांत सागर में भी तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहे है। उन्होंने कहा कि बर्फबारी मानसून का एक कारक है। मानसून सीजन के दौरान बारिश अधिक या कम होने को लेकर अभी संभावना जताना जल्दबाजी होगी।

2007 में जनवरी में सामान्य से 99 फीसदी कम हुई थी बारिश-बर्फबारी
वर्ष 2007 में जनवरी में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश और बर्फबारी हुई थी। इस वर्ष आठ जनवरी तक बारिश-बर्फबारी सामान्य से 100 फीसदी कम है। आने वाले दिनों में भी मौसम में बदलाव आने के आसार कम हैं।

15 जनवरी तक मौसम साफ
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से मंगलवार सुबह जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में 15 जनवरी तक मौसम साफ बना रहने के आसार हैं। हालांकि मैदानी क्षेत्रों में 10 जनवरी तक सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है। आज भी राजधानी शिमला व आसपास भागों में मौसम साफ बना हुआ है।

प्रमुख स्थानों का न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 2.2, सुंदरनगर 0.9, भुंतर 0.8, कल्पा -3.2, धर्मशाला 5.2, ऊना 4.7, नाहन 6.9, पालमपुर 3.0, सोलन 1.1, कांगड़ा 4.5, मंडी 1.1, चंबा 2.9, डलहौजी 2.8, जुब्बड़हट्टी 3.4, कुफरी -0.4, कुकुमसेरी -8.6, नारकंडा -2.0, रिकांगपिओ -0.6, सेऊबाग 0.8, समदो -5.1 और सराहन में 2.0  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

बिलासपुर में घनी धुंध ने बढ़ाईं मुश्किलें
बिलासपुर जिले में पिछले दो दिनों से पड़ रही घनी धुंध ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। धुंध के कारण लोगों को आवागमन और दूसरे कामों को लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घनी धुंध से लोगों के दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। मंगलवार को धुंध इतनी घनी थी कि विजिबिलिटी मात्र 20 मीटर ही रही। इसका सबसे ज्यादा असर यातायात पर देखने को मिला। सुबह 10:00 बजे भी वाहनों की लाइट जला कर चलना पड़ रहा था। मंगलवार को धुंध का असर इतना ज्यादा हो गया कि बिलासपुर शहर में सूर्य देव के दर्शन भी दोपहर 11:00 के बाद ही हुए।  क्षेत्र में सबसे अधिक धुंध उन क्षेत्रों में दिखाई दे रही है जहां पर कोई नदी, नाला या खड्ड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *