मंडी सदर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत पंडोह में गाड़ानाल से रोपा तक ज्यूणी रोड़ और अप्पर पंडोह से होकर वर्षों पहले बनी कुहल पर आज लोगों ने अवैध कब्जे करके अपने घर बना लिए हैं। इस कारण खेतों को सिंचाई की सुविधा नहीं मिल पा रही और खेत सूखे की मार झेल रहे हैं।
ग्रामीणों ने स्थानीय पंचायत के साथ मिलकर डीसी मंडी को इसकी लिखित शिकायत सौंपकर कार्रवाई की मांग उठाई थी। इसी पर राजस्व और पुलिस की टीम ने मौके पर आकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ग्राम पंचायत पंडोह की प्रधान रीता देवी ने बताया कि अवैध कब्जों के कारण कुहल का अस्तित्व मिट गया है जिस कारण खेतों को सिंचाई सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इन्होंने कब्जाधारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।
मौके पर आए सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सकीनी कपूर ने बताया कि लोगों की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। यह मामला राजस्व विभाग से जुड़ा हुआ है इसलिए राजस्व रिकार्ड खंगालकर यह देखा जाएगा कि किस किस ने कितना कब्जा कर रखा है। जिसने भी अवैध कब्जा किया होगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।