2021 से जूझ रहा है किडनी की बीमारी से, अब शिमला होगा ऑपरेशन
मंडी सदर हल्के की कोटली तहसील के गांव कासन खलाणू का 30 वर्षीय जय देव 2021 से किडनी की बीमारी से जूझ रहा है। मां बाप का इकलौता बेटा है और दौड़ धूप करके वही अपने परिवार का पाल रहा था क्योंकि पिता हिम्मत राम भी कोई काम नहीं करते जबकि घर में मां के पास भी कोई काम नहीं है।
उसने बताया कि 2021 में नेरचौक मेडिकल कालेज में उसके पेट का ऑपरेशन हुआ था। उसके तीन महीने बाद फिर से पेट में फिर से दर्द उठा तो वह जोनल अस्पताल मंडी गया। जांच में पाया गया कि उसकी किडनी में कोई लाल दाग आ गया है। ऐसे में उसे आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया गया। वहां से इलाज शुरू हुआ जिससे वह कुछ वक्त ठीक रहा। पिछले साल फिर से उसे दर्द शुरू हुआ तो फिर शिमला गया जहां जांच में पाया गया कि उसकी किडनी में इन्फेक्शन ज्यादा हो गया है और इसका ऑपरेशन होगा।
जय देव ने बताया कि उसके पास आय का कोई साधन नहीं है। इधर उधर से उधार लेकर इलाज करवा रहा हूं मगर अब कोई उधार भी नहीं मिल रहा है। ऑपरेशन में भी लाखों का खर्च आएगा। हिमकेयर का कार्ड भी चला रहा हूं मगर उसमें भी अब एक लाख के लगभग राशि ही बची है। दवाईयां व अन्य खर्चा करने के लिए कोई पैसा नहीं है। जय देव ने कहा कि अब दानी सज्जन ही उसकी जान बचा सकते हैं। उसने गुहार लगाई है कि दानी उसकी मदद करें। इसके लिए उसके भारतीय स्टेट बैंक के खाता नंबर 38187039782 आईएफएससी कोर्ड एसबीआईएन 0000676 या गुगल पे नंबर 8679021831 पर मदद भेज सकते हैं।