हिमाचल न्यूज़ अलर्ट
सोलन शहर के साथ लगते बसाल से मरीज को लेकर आ रही एंबुलेंस का टायर ही फट गया।ऐसे में मरीज को काफी देर तक एंबुलेंस में ही लिटाए रखा।
जीवनदायिनी 108 एंबुलेंस लगातार चर्चाओं में आ रही है। अब सोलन शहर के साथ लगते बसाल से मरीज को लेकर आ रही एंबुलेंस का टायर ही फट गया।
ऐसे में मरीज को काफी देर तक एंबुलेंस में ही लिटाए रखा। बताया जा रहा है कि 108 एंबुलेंस बसाल से क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के लिए मरीज लेकर आ रही थी। जैसे ही एंबुलेंस मरीज को लेकर चंबाघाट पहुंची तो उसका टायर फट गया।
इसके बाद आनन-फानन में दूसरी एंबुलेंस के लिए चालक ने फोन किया। मरीज को करीब 20 मिनट बाद चंबाघाट से दूसरी एंबुलेंस के जरिये अस्पताल ले जाया गया। गौर रहे कि बीते सप्ताह भी 108 एंबुलेंस में कई खामियां पाई गई थीं।