# पुलिस ने पंजाब के कुराली से पकड़ा फैक्ट्री मालिक|

 नकली दवा फैक्ट्री का पर्दाफाश होने के बाद आरोपी गिरफ्तारी के डर से पंजाब भाग गया था। 12 जनवरी से आरोपी यहां रह रहा था। 

Fake medicine case: Police caught factory owner from Kurali, Punjab

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मदनपुर बसोली में फैक्ट्री लगा  सिरदर्द, जुकाम, बुखार समेत अन्य बीमारियों की नकली दवाएं तैयार करने वाले आरोपी को पुलिस ने पंजाब के कुराली से पकड़ा। नकली दवा फैक्ट्री का पर्दाफाश होने के बाद आरोपी गिरफ्तारी के डर से पंजाब भाग गया था। 12 जनवरी से आरोपी यहां रह रहा था। लगातार ठिकाने बदल रहे आरोपी बलराम सिंह को ऊना पुलिस ने सोमवार को कुराली में मुख्य मार्ग किनारे पकड़ा। आरोपी कहीं पैदल ही जा रहा था।  पुलिस की आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी।

इसके बाद पुलिस आरोपी से नकली दवाओं के बारे में पूछताछ कर करेगी। अभी तक मामले में पुलिस ने आरोपी बलराम पत्नी मधुबाला को गिरफ्तार किया है और वह तीन दिन के पुलिस रिमांड पर है। उधर, टाहलीवाल स्थित मेफ्रो ऑर्गेनिक लिमिडेट प्लांट के मैनेजर केवल सिंह ने आरोपी बलराम सिंह के खिलाफ उनकी कंपनी की ओर से तैयार की दवाओं का नाम पता उपयोग करने के आरोप में धोखधड़ी का केस दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *