हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजों का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 8 दिसंबर को मतगणना के बाद साफ हो जाएगा कि हिमाचल में रिवाज बदला या ताज ? नतीजों से पहले बीजेपी से लेकर कांग्रेस और तमाम प्रत्याशियों के दिल की धड़कन बढ़ी हुई है। इस बीच बीजेपी ने नतीजों से पहले एक बैठक बुलाई है, जिसमें नतीजों से पहले आखिरी बार फीडबैक लिया जाएगा साथ ही आगामी रणनीति भी तैयार की जाएगा। बैठक का आयोजन धर्मशाला के एक निजी होटल में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। बैठक में शामिल होने के लिए सीएम जयराम ठाकुर शनिवार शाम को ही धर्मशाला पहुंच गए थे। दरअसल हिमाचल में साल 1985 से कोई भी सरकार रिपीट नहीं हो पाई है। 1985 में कांग्रेस की वीरभद्र सरकार रिपीट हुई थी, लेकिन उसके बाद से सत्ता हर 5 साल में कांग्रेस और बीजेपी के पास आती जाती रही है। इस बार बीजेपी ने दावा किया है कि वो इस रिवाज को बदलेंगे और हिमाचल में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी।