हिमाचल प्रदेश में बीजेपी रिवाज बदलने का दावा कर रही है तो कांग्रेस अपनी जीत को लेकर ताल ठोंक रही है। इन सबके बीच दोनों ही पार्टियों के बीच जुबानी जंग जारी है। किसी भी मामले में सीधी प्रतिक्रिया देने वाले सीएम जयराम ठाकुर लगातार कांग्रेसी नेताओं पर लगातार हमला कर रहे हैं। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर धर्मपत्नी डॉक्टर साधना ठाकुर के साथ मां ज्वालामुखी के दरबार मत्था टेकने पहुंचे। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर और उनकी पत्नी ने विधि पूर्वक मां ज्वालाजी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों के साथ अनौपचारिक भेंटवार्ता में कहा कि विधानसभा चुनावों में जो कांग्रेस के उम्मीदवार अपने आप को हारने की स्थिति में देख रहे थे, उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री पद का संभावित उम्मीदवार बताकर बड़े-बड़े होर्डिंग में लिखवाकर लोगों को गुमराह करके वोट हासिल करने का प्रयास किया है। सीएम जयराम ने कहा कि खुदको भावी सीएम बताकर चुनाव लड़ने वाले अधिकांश नेता बुरी तरह से चुनावों में धराशाई होंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ शांति पूर्वक तरीके से चुनाव हुए हैं, कई सर्वे में बताया गया है कि हिमाचल में भाजपा की सरकार आ रही है। रविवार को धर्मशाला में भाजपा के प्रत्याशियों की जो बैठक हुई है उसमें भी यह सामने आया है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार रिवाज बदलकर मिशन रिपीट कर रही है। भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है।