सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय सोलन में एकीकृत सड़क सुरक्षा डेटाबेस (आई.आर.ए.डी) को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने की। सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि देशभर में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों का विश्लेषण कर आवश्यक सुधारात्मक उपाय करने तथा दुर्घटनाओं में नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा आईआरएडी (एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस) मोबाइल ऐप और वेब एप्लिशन तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस डाटाबेस द्वारा दुर्घटना के कारणों की सही जानकारी होने से संबंधित विभागों के अधिकारीगण दुर्घटनाजन्य सड़क खंडों में आवश्यक सुधारात्मक उपायों का पता लगा सकते है कार्यशाला में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एन.आई.सी) के प्रतिनिधि अंबिका शर्मा, ज़िला रोल आउट मैनेजर ने संबंधित परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारियों को डाटा अपडेट करने से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं का प्रशिक्षण दिया।