खेतों में फसलों को नष्ट कर रहे हैं बेसहारा पशु
हमीरपुर : उपमंडल नादौन की पुतडिय़ाल पंचायत के धनियारा क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल बेसहारा पशुओं की समस्या से परेशान होकर डीसी के दरबार पहुंचा। सोमवार को महिला मंडल की सदस्यों ने उपायुक्त से समस्या से निजात दिलाने की मांग की। यहां पहुंची सीमा देवी व मोनू ने बताया कि उनके द्वारा बीजी गई सारी फसलें बेसहारा पशुओं ने चट कर दी हैं।
इस वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है। वर्तमान हालात ऐसे हैं कि क्षेत्र में बेसहारा पशुओं की तादात बढ़ती ही जा रही है, जोकि आने वाले समय में और अधिक मुश्किलें खड़ी करेगी। हालात ऐसे हैंं कि बच्चों को स्कूल भेजने में भी डर लगता है। कई बेसहारा पशु खुंखार हो चुके हैं, जिस वजह से वह किसी अनहोनी को अंजाम दे सकते हैं।
किसान सभा के जिलाध्यक्ष रंजन ने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या को लेकर आज ग्रामीण महिलाओं ने उपायुक्त को अपनी समस्या से अवगत करवाया है। उपयुक्त द्वारा पशुपालन विभाग व कृषि विभाग को मामले में कार्रवाई करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के चलते ग्रामीण महिलाओं का जीना दुभर हो चुका है। इस समस्या का जल्द समाधान होना चाहिए।