सोलन पुलिस की टीम में 6 फरवरी को सनवारा टोल प्लाजा के समीप एक कार की तलाशी लेने पर एक युवक युवती के कब्जे से 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया था जिसको लेकर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और इसको लेकर आगामी जांच शुरू की।
युवक की पहचान बिशप सैन और युवती की पहचान निकिता के रूप में हुई है। पुलिस ने इन दोनों युवक युवती को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लिया और जांच को आगे बढ़ाते हुए चिट्टे की खेप के मुख्य सप्लायर आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसका नाम विजय है।
डीएसपी परवाणु प्रणव चौहान ने बताया कि इस आरोपी को पिछले कल ऊना जिला से पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी ने अपने मोबाइल फोन से इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सारे सबूत मिटा दिए थे फिलहाल मामले को लेकर जांच की जा रही है।
बता दें कि सोलन पुलिस द्वारा पिछले एक वर्ष में बाहरी राज्यों के 84 आरोपियों जिनमे चिट्टे के 74 बड़े सप्लायर हैं, जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से है, को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 6 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है।इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 12 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्को को ध्वस्त कर दिया गया है जिससे हज़ारों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है।