हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के वुशु खेल में पहली बार कोई मेडल मिला है। यह मेडल वल्लभ महाविद्यालय मंडी के फर्स्ट ईयर के खिलाड़ी तरनप्रीत सिंह गिल ने दिलाया है। 13 से 17 फरवरी तक जम्मू में आयोजित की गई इंटर यूनिवर्सिटी मेन एंड वूमेन वुशु चैंपियनशिप में तरनप्रीत सिंह कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे।
हिमाचल प्रदेश की तरफ से गई टीम में मंडी कालेज से 6 पुरूष और 3 महिलाएं इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गए हुए थे। हालांकि बाकी खिलाडिय़ों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन वे मेडल लाने में कामयाब नहीं हो सके, जबकि तरनप्रीत सिंह ने कांस्य पदक को अपने नाम कर लिया।
पहली बार वुशु में मेडल जीतने को लेकर खिलाडिय़ों और कॉलेज प्रबंधन में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। तरनप्रीत सिंह ने बताया कि वे 2015 से वुशु खेल के साथ जुड़े हुए हैं और अभी तक देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर इस खेल की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं।
वल्लभ महाविद्यालय मंडी के फिजिकल एजुकेशन के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. सुनील सिंह ने बताया कि यह पहला मौका है जब यूनिवर्सिटी को वुशु में कोई मेडल मिला है। उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई दी। वहीं, वुशु के कोच निर्मल सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डा. हरि सिंह ने हाल ही में इस खेल को इंट्रोड्यूस किया था और दूसरे वर्ष में ही इसमें मेडल ला पाने में हम कामयाब हो पाए हैं। उन्होंने इसके लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्रबंधन सहित वुशु संघ का भी सहयोग के लिए आभार जताया है।