हिमाचल में पांच दिनों तक बारिश-बर्फबारी के आसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बदलेगा मौसम

himachal weather: Yellow alert of rain and snowfall in Himachal from today till March 2

 पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने का पूर्वानुमान जताया गया है।

हिमाचल प्रदेश में फिर से मौसम बदलने वाला है। सोमवार से 2 मार्च तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने का पूर्वानुमान जताया गया है। इस दौरान तापमान में कमी होने से ठंड बढ़ेगी। शनिवार रात को शिमला और सोलन का न्यूनतम पारा शून्य रहा। प्रदेश के नौ क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड हुआ। रविवार शाम तक प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे मनाली-लेह, आनी-कुल्लू और ग्रांफू-काजा सहित 292 सड़कें और 107 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे।

रविवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। तेज हवाएं चलने के चलते अधिकांश क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहा। बीते चार दिनों से धूप खिलने के बावजूद मौसम में ठंडक बढ़ गई है। रविवार को ऊना में अधिकतम तापमान 24.2, बिलासपुर में 22.4, मंडी में 20, सुंदरनगर में 20.3, कांगड़ा-नाहन में 19.9, भुंतर में 18.6, धर्मशाला में 18.0, सोलन में 17.8, चंबा में 17.6, डलहौजी में 16.0, शिमला में 11.5, मनाली में 8.4, कुफरी में 5.5, कल्पा में 5.0, नारकंडा में 4.8 और कुकुमसेरी में 1.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 26 फरवरी को सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ से सोमवार और मंगलवार को कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। 28 फरवरी को मौसम साफ रहने की संभावना है। 29 फरवरी से दोबारा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। ऐसे में 29 फरवरी से दो मार्च तक दोबारा बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

क्षेत्र            न्यूनतम तापमान
कुकुमसेरी – 13.9
केलांग – 11.7
कल्पा – 7.2
नारकंडा – 4.0
रिकांगपिओ – 2.9
कुफरी – 2.6
डलहौजी – 2.5
भरमौर – 2.3
मनाली – 2.2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *