# राजीव बिंदल का आरोप: निर्दलीय और बागी कांग्रेस विधायकों के घरों पर छापामारी की गई, यह बर्दाश्त नहीं होगा|

Rajiv Bindal's allegation Houses of independent and rebel Congress MLAs were raided, this will not be tolerate

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में हर्ष महाजन की जीत के बाद कांग्रेस पार्टी की सरकार पूरी तरह बौखलाहट में आ गई है। 

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में हर्ष महाजन की जीत के बाद कांग्रेस पार्टी की सरकार पूरी तरह बौखलाहट में आ गई है। कांग्रेस सरकार लगातार एक के बाद एक तानाशाही फैसले लेकर  प्रदेश के वातावरण को दूषित करने के अंदर जुट गई।

 उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 15 सदस्यों को निलंबित करके और अन्यायपूर्ण तरीके से बजट को पास कराना, बाद में छह कांग्रेस के विधायकों को अन्यायपूर्ण तरीके से उनकी सदस्यता को समाप्त कर देना। यह पूरी तरह लोकतंत्र की हत्या हैं। 

डॉ. बिंदल ने कहा कि इतना करने के बाद भी वर्तमान कांग्रेस सरकार संतुष्ट नहीं हुई। कांग्रेस पार्टी की सरकार ने जिन विधयकों को टर्मिनेट किया उनके खिलाफ और निर्दलीय विधायकों के खिलाफ लगातार पुलिस और प्रशासन का डंडा चलाने का काम शुरू किया है। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह किसी भी तरह से मान्य नहीं है। विधायकों के घरों पर छापा मारना,उनके बिजनेस आउटलेट्स पर छापे मारना, विभिन्न प्रकार की कार्रवाइयां करना, चलान करना, उनके घरों के रास्ते रोकना, उन्हें डराना, धमकाना, उनसे जुड़े हुए लोगों के ऊपर कार्रवाई करना, अपने लोगों को भेजकर झगड़े करवाना, पूरे हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह भय का माहौल पैदा करना यह किसी भी तरह से असहनीय है और बर्दाश्त नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *