
प्रदेश सरकार ने चार एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस संबंध में मंगलवार को कार्मिक विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने चार एचएएस धिकारियों के तबादले किए हैं। इस संबंध में मंगलवार को कार्मिक विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना के अनुसार एसडीओ धर्मशाला धर्मेश कुमार को अब एसडीओ डोडरा क्वार लगाया गया है। वहीं, एडीओ बंगाणा मनोज कुमार एसडीओ केलांग, संजीव कुमार को डोडरा क्वार से धर्मशाला व सोनू को केलांग से एसडीओ बंगाणा लगाया गया है।
बताया जा रहा है कि धर्मशाला से सुधीर और कुटलैहड़ से देवेंद्र भुट्टो कांग्रेस के बागी विधायक हैं। बंगाणा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत आता है। इसी को देखते हुए दोनों एसडीओ पर ट्रांसफर की गाज गिरी है। सूत्रों के अनुसार इन दोनों अधिकारियों की बागी विधायकों से करीबी के चलते ट्रांसफर हुई है।