# हिमाचल के कई भागों में आज भी मौसम खराब, 409 सड़कें और 639 बिजली ट्रांसफार्मर अभी भी ठप|

Himachal Weather: imd forecast of snowfall rainfall for many parts, many roads and power transformers are stil

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 8 व 9 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। वहीं, 10 मार्च की रात से राज्य में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में आज भी मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 8 व 9 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। वहीं, 10 मार्च की रात से राज्य में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य के कई भागों में 11 से 13 मार्च तक बारिश-बर्फबारी हो सकती है।

इस दौरान कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने व बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। आज राजधानी शिमला में धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए है। उधर, बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते राज्य में गुरुवार सुबह 10:00 बजे तक चार नेशनल हाईवे व 409 सड़कें यातायात के लिए बाधित थीं। इसके अलावा 639 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं। 22 पेयजल आपूति योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं। 

किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी
उधर, गुरुवार सुबह किन्नौर जिले के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है। लोक निर्माण विभाग की टीम बर्फबारी के बीच रक्षम से लेकर छितकुल तक बंद मार्ग को बहाल करने में जुटी है। 

सड़कों से बर्फ हटाने में जुटे बीआरओ व लोक निर्माण विभाग
वहीं, लाहौल में बीआरओ व लोक निर्माण विभाग ने सड़कों की बहाली का कार्य तेज कर दिया है। लेकिन अटल टनल नॉर्थ पोर्टल से लेकर अन्य क्षेत्रों में हिमखंड गिरे हुए हैं। इससे सड़कों की बहाली में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। यदि मौसम दो दिन साफ रहता है तो लाहौल में बंद पड़ी 50 फीसदी सड़कें खुलने की उम्मीद है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 4.1, सुंदरनगर 7.1, भुंतर 6.2, कल्पा -1.6, धर्मशाला 8.3, ऊना 6.5, नाहन 8.9, पालमपुर 5.0, सोलन 5.0, मनाली 2.6, कांगड़ा 8.4, मंडी 7.3, बिलासपुर 8.4, चंबा 9.8, डलहौजी 3.2, जुब्बड़हट्टी 6.9, कुफरी 2.7, कुकुमसेरी -6.8, नारकंडा 0.5, भरमौर 3.5, रिकांगपिओ 1.5, सेऊबाग 5.0, धौलाकुआं 9.3, बरठीं 6.8, पांवटा साहिब 11.0, सराहन 3.5 और देहरागोपीपुर में 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *