# ग्रुप इंस्ट्रक्टर के 12 पदों की भर्ती के लिए चयन आयोग ने मांगे आवेदन, जानें अंतिम तिथि|

HP Rajya Chayan Aayog: Recruitment starts in Selection Commission, applications invited for 12 posts of Group

राज्य चयन आयोग ने ग्रुप इंस्ट्रक्टर के 12 पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। अभ्यर्थी 26 मार्च तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। 

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने ग्रुप इंस्ट्रक्टर के 12 पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। अभ्यर्थी 26 मार्च तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। राज्य चयन आयोग ने यह दूसरी भर्ती प्रक्रिया तकनीकी शिक्षा विभाग के रिक्त पदों को भरने के लिए शुरू की गई है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है।  यह भर्ती परीक्षा  कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) प्रणाली से ली जाएगी। 12 पदों में छह पद अनारक्षित, दो एससी अनारक्षित, एक एससी बीपीएल, एक एसटी अनारक्षित, दो ओबीसी अनारिक्षत होंगे।

इस भर्ती के लिए किसी भी विषय में बीटेक व तीन साल का कार्य अनुभव, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा व पांच साल का कार्य अनुभव तथा आईटीआई व आठ साल का कार्य अनुभव वाले अभ्यर्थी पात्र होंगे।  लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी और 100 अंकों का पेपर होगा। लिखित परीक्षा में बहु विकल्पीय 200 प्रश्न पुछे जाएंगे। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र सांजटा ने कहा कि ग्रुप इंस्ट्रक्टर के 12 पदों की लिखित परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की गई है। आयोग की बेवसाइट पर अभ्यर्थी इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च तय की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *