लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने व चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की दो टुकड़ियां सोलन पहुंच गई हैं।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने व चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की दो टुकड़ियां सोलन पहुंच गई हैं।
बुधवार को इन टुकड़ियों की ओर से परवाणू व दाड़लाघाट में फ्लैग मार्च किया गया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि बाहरी राज्यों से जिला सोलन की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों व लोगों की नियमित रूप से चैकिंग की जा रही है और उक्त टुकडियों की ओर से नशा तस्करी, शराब तस्करी, अन्य शरारती तत्वों, संदिग्ध लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।