# हिमाचल में 1971 के लोकसभा चुनाव में 33.38% महिलाओं ने किया था मतदान|

Flashback: 33.38% women voted in the 1971 Lok Sabha elections in Himachal.

1971 में हुए चुनाव में हिमाचल प्रदेश में 17,08,667 मतदाता थे। इनमें से 7,03,727 यानी 41.19 फीसदी ने मतदान किया। 

पांचवीं लोकसभा के लिए 1971 में हुए चुनाव में हिमाचल प्रदेश में 17,08,667 मतदाता थे। इनमें से 7,03,727 यानी 41.19 फीसदी ने मतदान किया। महिला मतदाताओं की संख्या 8,23,345 थी। इसमें से 33.38% यानी 2,74,862 महिलाओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। चार सीटों के लिए चुनाव में 20 उम्मीदवार मैदान में थे। शिमला (आरक्षित) सीट से प्रताप सिंह को 87.44%, मंडी से वीरभद्र सिंह को 71.95%, कांगड़ा से विक्रम चंद को 65.97% और हमीरपुर से नारायण चंद को 78.07 फीसदी वोट मिले थे। 

मतदाता पहचान पत्र खो जाने पर डुप्लीकेट करें डाउनलोड 
वोट डालने के लिए मतदाता पहचान पत्र आवश्यक है, लेकिन अगर आपका पहचान पत कहीं खो गया तो टेंशन न लें। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से डुप्लीकेट पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। पहचान पत्र खो जाने के बाद सबसे पहले पुलिस में केस दर्ज कराएं, ताकि कोई उसका दुरुपयोग न करें। उसके बाद आयोग की https://old.eci.gov.in/e-epic/ वेबसाइट पर जाकर डुप्लीकेट पहचान पत्र डाउनलोड किया जा सकता है। 

शतायु वोटर: वोट डालने के लिए उत्साहित हैं 104 वर्षीय हरबंसी देवी 
 जिला मुख्यालय से थोड़ी दूर ग्राम पंचायत सुनेहरा की शतायु मतदाता हरबंसी देवी एक बार फिर लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए उत्साहित हैं। 104 वर्ष की उम्र में उनकी देखने और सुनने की शक्ति भले ही कम हो गई है, लेकिन मतदान करने का जज्बा उनके अंदर बरकरार है। ऊंची आवाज में मतदान के बारे में पूछने पर कहतीं हैं कि बताओ कब वोट डालने जाना है। उपप्रधान रविंद्र कुमार के अनुसार उनकी मां पंचायत से लेकर लोकसभा तक हर चुनाव में उत्साह के साथ वोट डालती आई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *