# आश्रय शर्मा बोले- कोई भी पार्टी चुनाव लड़ने को बोलेगी तो तैयार|

lok sabha election 2024: Ashray Sharma said ready if any party asks to contest elections

मंडी से मौजूदा सांसद और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के चुनाव लड़ने से इन्कार के बीच उन्होंने किसी भी दल से ऑफर मिलने पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। 

लोकसभा चुनाव की घोषणा और हिमाचल में राजनीतिक सरगर्मियों के बीच दिग्गज नेता रहे दिवंगत पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने किसी भी दल से चुनाव लड़ने का ऑफर मिलने पर तैयार होने की हामी भरी है। वह पूर्व में कांग्रेस के टिकट पर मंडी संसदीय सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें भाजपा प्रत्याशी से हार का सामना करना पड़ा था वर्तमान में आश्रय के पिता अनिल शर्मा सदर हलके से भाजपा विधायक हैं, जबकि आश्रय दोनों प्रमुख दलों से दूरी बनाए हुए हैं।

दावा किया कि व्यक्तिगत तौर पर जनता के बीच संपर्क अभियान चलाए हुए हैं। मंडी से मौजूदा सांसद और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के चुनाव लड़ने से इन्कार के बीच उन्होंने किसी भी दल से ऑफर मिलने पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। खास बातचीत में आश्रय शर्मा ने कहा कि वैसे उन्होंने किसी भी दल से टिकट के लिए आवेदन नहीं किया गया है। वर्तमान स्थिति में यदि उन्हें कोई भी पार्टी चुनाव लड़ने के लिए कहती है तो वह तैयार हैं।

प्रतिभा सिंह को मनाने की करेंगे कोशिश : कौल सिंह
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के पदाधिकारी प्रतिभा सिंह को चुनाव लड़ने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे। अगर बात नहीं बनी तो हाईकमान फैसला करे। उन्होंने कभी पार्टी हाईकमान के आदेश को मना नहीं किया है, लेकिन इसके बारे में पहले ही पार्टी हाईकमान को अवगत करवा दिया है। पार्टी हाईकमान योग्य उम्मीदवार के लिए सर्वे करके देखे और उस पर फैसला करे।यह दुर्भाग्यपूर्ण कि कांग्रेस के छह विधायकों ने भाजपा को वोट दिया। ऐसा नहीं होना चाहिए था। उनसे उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर बात की है। उनका तर्क यही था कि बाहर का उम्मीदवार क्यों लाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *