जिला मंडी के सुंदरनगर में जारी राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में सूफी गायक लखविंदर वडाली, इंडियन आईडल फेम अनुज शर्मा और असीम ने अपने गीतों से श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। वहीं जादूगर जगमोहन नेगी ने जादुई कलाएं पेश कर सबको हैरान कर दिया।
संध्या में स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को प्रभावित किया। संध्या का आगाज सूरजमणि ने शहनाई वादन के साथ किया। रात करीब 9 बजे सूफी गायक लखविंदर वडाली ने मंच संभाला और साहेब तेरी बंदगी से अपने आगाज किया, जिसके बाद तू माने या न माने दिलदारा असा ते तैनू रब मनया, कोई जाने, रोग इश्क दा, पिया से नैना, हीर बन गई मैं फकीर बन गईआ, जुगनी, इश्क दा जाम, सजना दे देस, प्यार बीच दुख सुख सहना पैंदा, सोहना, सोहणी कंडे ते खड़ोके, इश्क दा जाम इत्यादी गीत पेश कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। इससे पहले इंडियन आईडल फेम अनुज शर्मा ने मंच संभालते ही माही-माही, तुम क्या मिले, केसरिया तेरा इश्क पिया,तू है तो मुंझे क्या चाहिए, दिल गलती कर बैठा है, मेरी रुहका परिंदा, अंगडाईया इत्यादि गीत पेश किए।
इसके साथ ही लोक गायक हरदेव हरि, रेखा चौहान, कर्तिक कंवर, बादल राज कश्यप, विवेक मौर्या, श्रवण कुमार, दयानंद, विजय कुमार, सोहन सागर, आशुतोष रघुवंशी, तमन्ना कुमारी, रजनी ठाकुर, भगत राम एंड पार्टी, सीमा भारद्वाज, सन्नी वासुदेव, नवीन कुमार, दीक्षित कश्यप, आशवी, अरुण कुमार, रीना भारद्वाज, अनिल कुमार, अमनदीप, मोहन गुलेरिया, देवराज शर्मा, मधुनिका, सुरजीत चौहान, लवण्या, निर्मला देवी, कश्मीर, मेहविश ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।