# कंगना पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में भाजपा तल्ख, सुप्रिया के खिलाफ मंडी में रोष रैली निकाली|

BJP angry over objectionable remarks on Kangana Ranaut, protest in Mandi against Supriya

अभिनेत्री कंगना रणौत पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की ओर से सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मंडी में भाजपा तल्ख हो गई है।  

हॉट सीट मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा का टिकट मिलने के बाद अभिनेत्री कंगना रणौत पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की ओर से सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मंडी में भाजपा तल्ख हो गई है।  पूर्व सीएम जयराम ठाकुर सहित संगठन के पदाधिकारियों और विधायकों ने एकजुटता का परिचय देते हुए महिला कांग्रेस नेता का विरोध शुरू कर दिया है। भाजपा ने बुधवार को सेरी मंच पर कांग्रेस नेता के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर में एक रोष रैली निकाली। इसमें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। जयराम ठाकुर ने कहा कि महिलाओं का अपमान करने वाली कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि वे कभी नारी शक्ति का सम्मान नहीं कर सकती।

आज कंगना रणौत न अभिनय के क्षेत्र में कामयाबी के झंडे गाड़ने के बाद राजनीति में कदम रखा तो कांग्रेसियों में बौखलाहट पैदा हो गई है। यह वही कांग्रेस है जिनके रहते प्रदेश में गुड़िया हत्याकांड हो गया और वे कुछ नहीं कर पाए। लेकिन मंडी की बेटी का जिस तरह से अपमान करने की कोशिश की गई है उसे किसी भी सूरत से बर्दाशत नहीं किया जाएगा। मंडी की बेटी के अपमान का बदला न सिर्फ मंडी बल्कि पूरे प्रदेश और देश की जनता लेगी।

 जयराम ठाकुर ने कहा कि आज कांग्रेस नेता यह कह रही हैं कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट का ऐक्सेस बहुत से लोगों के पास है। यदि ऐसा है तो जिसने यह पोस्ट डाली, उसके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में महिला आयोग के माध्यम से चुनाव आयोग को शिकायत भेजी गई है और चुनाव आयोग से जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।  जयराम ठाकुर ने बागी हो रहे नेताओं पर बोलते हुए कहा कि चुनाव के दौरान कुछ लोगों का नाराज होना स्वभाविक है। ऐसे लोगों के साथ वार्ता की जा रही है और जल्द ही सभी को मना लिया जाएगा।

अनुराग ठाकुर ने ये कहा
 कंगना रणौत को लेकर कांग्रेस नेता की विवादित पोस्ट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह अपने आप में दिखाता है कि एक महिला होकर उन्होंने दूसरी महिला का कैसे अपमान किया। हिमाचल और मंडी उन्हें इसका करारा जवाब देगी। जब संदेशखाली की महिलाओं पर अत्याचार हो रहा था तब भी कांग्रेस मौन रही और आज एक महिला प्रत्याशी पर अभद्र टिप्पणी कर कांग्रेस ने अपना असली चेहरा दिखाया है कि राहुल गांधी की महिलाओं के खिलाफ लड़ाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *