# अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू में उमड़े सैलानी, बर्फ में जमकर की मस्ती|

Tourist increased in atal tunnel North Portal and Sissu, lots of fun in snow

सैलानी सोलंगनाला की खूबसूरत वादियों को निहारने के साथ 9.2 किलोमीटर लंबी अटल टनल रोहतांग होकर लाहौल पहुंच रहे हैं। 

अटल टनल रोहतांग सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुलने के बाद नॉर्थ पोर्टल के जंखर फलोंग और सिस्सू में सैलानियों की चहलकदमी बढ़ गई है। सैलानी सोलंगनाला की खूबसूरत वादियों को निहारने के साथ 9.2 किलोमीटर लंबी अटल टनल रोहतांग होकर लाहौल पहुंच रहे हैं।

पर्यटक यहां पर साहसिक गतिविधियों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। लाहौल में पहुंचने पर पर्यटकों को बर्फ से लकदक घाटी का मनोरम दृश्य देखने को मिल रहा है। हर दिन हजारों की तादाद में सैलानी लाहौल का रुख कर रहे हैं। सिस्सू में होटल और होम स्टे की तो एडवांस बुकिंग हो रही है।

गुरुवार को पर्यटकों ने नॉर्थ पोर्टल में ट्यूब स्लाइडिंग के साथ स्कीइंग, जिपलाइन, एटीवी ड्राइव का मजा लिया। हालांकि, सैलानियों की पहली पसंद 13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रा खुलने में अभी समय लगेगा। पर्यटन स्थल कोकसर का जल्द ही पर्यटकों को दीदार करने को मिल सकता है।

बीआरओ की टीम अटल टनल रोहतांग के नाॅर्थ पोर्टल से कोकसर की ओर बर्फ हटाने में जुटी है। एटीवी यूनियन के प्रधान आशीष बौद्ध ने कहा कि घाटी में सैलानियों की आमद बढ़ती जा रही है। स्की ट्यूब यूनियन के प्रधान अनूप राज किंगोपा ने कहा कि सैलानियों के लिए रोमांचक खेल स्कीइंग और ट्यूब स्लाइडिंग की सुविधा दी जा रही है। फूड वेंडर के प्रधान ने बताया कि सैलानियों को उचित दाम पर खाने-पीने की सुविधा दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *