भाजपा में शामिल होने से पूर्व इन विधायकों ने 22 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा सौंपा था।
हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायक शनिवार सुबह विधानसभा अध्यक्ष के चैंबर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। भाजपा में शामिल होने से पूर्व इन विधायकों ने 22 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा सौंपा था।
निर्दलीय विधायकों का कहना है कि एक सप्ताह बाद भी इनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ। इसको देखते हुए विधायक केएल ठाकुर, आशीष शर्मा, होशियार सिंह धरने पर बैठ गए हैं। तीनों निर्दलीय विधायक विधानसभा अध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल उठा चुके हैं।
विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष पर सरकार के दबाव में आकर इस्तीफा स्वीकार न करने के आरोप लगाए हैं। विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि एक तरफ हमारे इस्तीफे स्वीकार नहीं किए जा रहे, दूसरी ओर घर के बाहर लगे विधायक के साइन बोर्ड को हटाने के लिए विभाग के कर्मचारी भेजे जा रहे हैं।