# मंडी में गुपचुप रूठों को मनाने पहुंचे जयराम ठाकुर, बंद कमरे में गुफ्तगू…

Himachal Politics: Jairam Thakur secretly reached the market to pacify the angry people, chatted in a closed r

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मोर्चा संभाला। वह यहां नाराज चल रहे नेताओं से व्यक्तिगत तौर पर गुपचुप तरीके से मिले और लंबी मंत्रणा की। उन्होंने सभी नेताओं से मंथन कर उन्हें सक्रियता से काम करने का आग्रह किया।

टिकट न मिलने के चलते दावेदारों में चल रही नाराजगी व रोष को दूर करने के लिए शनिवार को पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मोर्चा संभाला। वह यहां नाराज चल रहे नेताओं से व्यक्तिगत तौर पर गुपचुप तरीके से मिले और लंबी मंत्रणा की। उन्होंने सभी नेताओं से मंथन कर उन्हें सक्रियता से काम करने का आग्रह किया।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मंडी सीट से पूर्व में भाजपा प्रत्याशी रहे सेवानिवृत ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर से बंद कमरे में मिले और उनके साथ लंबी चर्चा की। उन्हें आश्वस्त किया और मंडी सीट से सक्रियता के साथ धरातल पर काम करने का आह्वान किया। इसी तरह से टिकट की दौड़ में शामिल रहे नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर से भी जयराम मिले और उनसे चर्चा की।

इसके अलावा पूर्व विधायक डीडी ठाकुर और कन्हैया लाल से भी मुलाकात की। उनसे सक्रियता से काम करने के लिए आग्रह किया। बता दें कि हॉट सीट मंडी से इस बार भाजपा हाईकमान ने कंगना रणौत को चुनावी रण में उतारा है। चुनाव में प्रत्याशी तो कंगना हैं, लेकिन चुनावी रण में जीत की जिम्मेदारी जयराम ठाकुर के कंधों पर ही है।

इसी के चलते वह मंडी संसदीय क्षेत्र में रूठे हुए नेताओं को मनाने के लिए खुद पहुंचे। उधर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि कुछ नेताओं में छोटी मोटी नाराजगी चल रही थी, जिसे मिल-बैठकर दूर कर लिया गया है। पार्टी के सभी सच्चे सिपाही चुनावी रण में जीत के लिए दिन-रात एक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *