पर्यटन कारोबार पर बारिश की मार पड़ी है। मानसून जल्द आने से मनाली के पर्यटन कारोबार को झटका लगा है। मनाली आने वाले पर्यटकों की संख्या घट गई है।
पर्यटन नगरी मनाली के पर्यटन कारोबार पर बारिश का गहरा असर देखने को मिला है मानसून जल्द आने से मनाली के पर्यटन कारोबार को झटका लगा है। मनाली आने वाले पर्यटकों की संख्या काफी कम मात्रा मे देखने को मीली निजी होटलों में 60 से 70 प्रतिशत और पर्यटन निगम के होटलों में 80 फीसदी कमरे खाली हैं। इस बार करीब 15 दिन पहले ही मनाली का पर्यटन सीजन सिमट गया। पर्यटन नगरी धर्मशाला-मैक्लोंडगंज के होटलों की बुकिंग में अब काफी गिरावट आई है। मंगलवार को पर्यटन नगरी के होटलों में 30 फीसदी बुकिंग दर्ज की गई।मंडी जिले में होटल ऑक्यूपेंसी को रद्द कराया गया I वर्तमान में ऑक्यूपेंसी पांच प्रतिशत से नीचे चल रही है। जबकि बादल फटने और सड़क अवरूद्ध होने की सूचना के चलते एडवांस बुकिंग पर्यटकों ने रद्द करवा दी है।