आदर्श चुनाव आचार संहिता के बीच चुनाव आयोग को सी विजिल एप पर 34 शिकायतें मिली हैं, जिनमें 22 फर्जी पाई गई हैं।
लोकसभा चुनावों को लेकर लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता के बीच चुनाव आयोग को सी विजिल एप पर 34 शिकायतें मिली हैं, जिनमें 22 फर्जी पाई गई हैं। सही पाई गई 12 शिकायतों में चुनाव आयोग को मंडी जिला से सबसे अधिक 6, बिलासपुर से 3, कांगड़ा से 2 और ऊना जिला से एक शिकायत मिली है। अधिकांश शिकायतें आचार संहिता के दौरान सरकार की उपलब्धियों के पोस्टर-बैनर न हटाए जाने, तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी अधिकारियों कर्मचारियों के तबादले न होने से संबंधित हैं।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने सी विजिल एप पर आने वाली शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई करने की समय सीमा तय की है। हिमाचल में आई 34 में 12 सही शिकायतों का निपटारा रिकार्ड 26 मिनट के भीतर किया गया है। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि चुनावों की घोषणा के बाद सी विजिल एप पर शिकायतें मिलनी शुरू हो गई हैं। आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए प्रदेश में 205 फ्लाइंग स्क्वाड गठित की गई है जो शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई कर रही हैं।