हिमकेयर कार्ड धारकों को नेत्र लेंस नहीं मिलने से ऑपरेशन बंद हो गए हैं। बजो कंपनी अस्पतालों में लेंस उपलब्ध करवाती है, प्रदेश सरकार ने कंपनी को लेंस का भुगतान नहीं किया, जिसके बाद अब कंपनी ने लेंस की आपूर्ति अस्पतालों में बंद कर दी है। इसके चलते अस्पतालों में हिमकेयर कार्ड वालों के आंखों के ऑपरेशन नहीं हो रहे। अगर मरीज को बिना कार्ड ऑपरेशन करवाना हो तो डॉक्टर उसे 6,000 रुपये का लेंस खरीदने की बात कह रहे हैं या फिर आगे की तारीख दे रहे हैं। गौर रहे कि राज्य के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रदेश सरकार ने हिमकेयर और केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना चलाई है, लेकिन प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना का नेत्र रोगियों को लाभ नहीं मिल पा रहा।