# ज्वालामुखी में झंडा रस्म व कन्या पूजन के साथ नवरात्र का आगाज|

 शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो गए। साथ ही हिंदू नववर्ष का भी आज आगाज हुआ है। पहले दिन सुबह 5 बजे दरबार के कपाट भक्तों के लिए खोले गए। शक्तिपीठ में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। हिन्दू नववर्ष के चलते भी स्थानीय लोग दर्शनों को पहुंचे।

ज्योति लेने के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। पूरे मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। पुजारी एवं ट्रस्टी दिव्यांशु भूषण दत्त व अविनेद्र शर्मा द्वारा डीसी हेमराज बैरवा व एसडीएम डॉ. संजीव शर्मा, मंदिर अधिकारी व तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा व डीएसपी आरपी जसवाल से विधिवत पूजा-अर्चना करवाई गई।

इसके साथ ही शहनाई वादन की धुनों के साथ झंडा रस्म की गई। नए झंडे माता के दरबार में चढ़ाए गए और कन्या पूजन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए यहां पर 50 होमगार्ड के जवान व अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। सफाई व्यवस्था के लिए भी 40 अतिरिक्त कर्मी तैनात किए गए हैं। 


उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि आज झंडा रस्म के साथ विधिवत पूजा-अर्चना से नवरात्रों का आगाज किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से यहां सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और श्रद्धालुओं को हर सुविधाएं दी जा रही हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मी तैनात हैं। और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नवरात्रों में प्रशासन बेहतर सुविधाएं श्रद्धालुओं को प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *