# 20 साल के मिथुन की दोनों किडनियां खराब, मां-बाप ने लगाई मदद की गुहार|

उपमंडल थुनाग की ग्राम पंचायत मेहरीधार के निंधनी गांव का 20 वर्षीय मिथुन राज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है क्योंकि उसकी दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं। किडनी ट्रांसप्लांट पर 15 लाख के करीब खर्च होना है, लेकिन गरीब परिवार से संबंध रखने वाले मिथुन के परिजनों के पास इतना पैसा नहीं है कि वह बेटे का इलाज करवा सकें। परेशान परिजनों ने बेटे की जिंदगी बचाने के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाई है। 


दरअसल कुछ दिन पहले मिथुन जब अचानक बीमार हुआ तो उसे आईजीएमसी शिमला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जब उसके टेस्ट करवाए तो पता चला कि मिथुन की दोनों किडनियां खराब हो गई हैं। मिथुन करसोग कॉलेज से बीए फाइनल ईयर की परीक्षा देने जा रहा था, लेकिन गंभीर बीमारी के कारण वह परीक्षा भी नहीं दे पाया।


मिथुन के पिता देशराज व माता सत्या देवी ने लाइव टाइम्स टीवी से बात करते हुए कहा कि 20 साल के बेटे मिथुन की दोनों किडनी खराब होने की वजह से पूरा परिवार परेशान है। शिमला में डॉक्टर द्वारा बताया गया कि मिथुन की दोनों किडनी खराब हैं और अब उसे किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पीजीआई चंडीगढ़ ले जाना पड़ रहा है। किडनी ट्रांसप्लांट का खर्च 10 से 15 लाख के बीच बताया जा रहा है।

माता-पिता ने बेटे की जिंदगी बचाने के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि वह गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और बेटे के इलाज के लिए इतना पैसा उनके पास नहीं हैं। उन्होंने मदद के लिए गूगल पे नंबर 98050 27437 या देशराज के अकाउंट नंबर 2224000103049454 (IFC Code PUNB0222400) पर आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *