# खनन के खिलाफ डीसी के पास पहुंचे जोह सलोह के लोग…

 जिला ऊना के दूर-दराज गांव जोह सलोह में स्टोन क्रशर के समीप चल रहे खनन को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। इस खनन के कारण खतरे की जद में आ चुके लोगों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर डीसी जतिन लाल से मुलाकात की और इस खनन को रोकने के लिए ज्ञापन पत्र भी सौंपा।

ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ग्राम पंचायत प्रधान नीलम कुमारी ने किया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से गांव के बीचो-बीच बहने वाली खड्ड में लगातार खनन किया जा रहा है, जिसके कारण दोनों किनारों पर बसी आबादियों सहित एक सरकारी स्कूल भी खतरे में आ चुका है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर कई बार पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों को शिकायत की गई।

शिकायत करने के कुछ दिन बाद तक मामला ठंडा रहता है, लेकिन उसके बाद फिर से खनन का वही खेल शुरू हो जाता है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जब-जब उन्होंने मदद के लिए सरकारी विभागों को बुलाया, तब उनकी मदद करने की बजाय अधिकारी-कर्मचारी ग्रामीणों को ही समझाने-बुझाने में लगे रहते हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि यदि अब भी इस मामले को संजीदगी से नहीं लिया गया तो प्रशासन को दी गई सभी शिकायतों सहित अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
दूसरी तरफ डीसी जतिन लाल ने कहा कि ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने खनन को लेकर शिकायत सौंपी है, जिस पर उचित कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *