हिमाचल में एनएचएआई यानी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के दो अधिकारियों को आपदा के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राज्यपाल ने सम्मानित किया है। इन अधिकारियों में एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित और किरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरूण चारी शामिल हैं। इन दोनों ही अधिकारियों को आज शिमला में हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित रोड़ सेफ्टी अवार्ड सेरेमनी में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि इन दोनों ही अधिकारियों ने वर्ष 2023 में प्रदेश में आई आपदा के दौरान बेहतरीन कार्य किया है।
प्रदेश में इस आपदा के कारण जहां आम जनमानस को जान-माल की भारी क्षति झेलनी पड़ी, वहीं सड़क, हाईवे और फोरलेन प्रोजेक्ट भी बुरी तरह से प्रभावित हुए थे। फोरलेन कनेक्टिविटी को बनाए रखने और चल रहे प्रोजेक्ट को आपदा के बाद भी पूरा करने की दिशा में अब्दुल बासित और वरूण चारी ने अपनी अहम भूमिका निभाई। अब्दुल बासित और वरूण चारी ने उन्हें दिए गए सम्मान का श्रेय अपनी पूरी टीम को दिया है।
इनका कहना है कि टीम वर्क से ही हर काम होता है और जब टीम पूरी मजबूती के साथ काम करती है तो हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। प्रदेश में फोरलेन के जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उन्हें तय समय पर पूरा करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। हालांकि आपदा के कारण इसमें कुछ विलंब हुआ है, लेकिन मौजूदा समय में निर्माण कार्यों की गति में कोई कमी नहीं रखी जा रही है। बता दें कि किरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट को बरसात के कारण भारी नुकसान पहुंचा था।
बावजूद इसके इस प्रोजेक्ट के कीरतपुर से लेकर पुंघ तक के भाग को पूरी तरह से तैयार करके जनता को समर्पित कर दिया गया है। आज लोगों को पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा या दिल्ली जाने के लिए आरामदायक सफर की सुविधा मिल पा रही है। मंडी से लेकर मनाली तक इस प्रोजेक्ट को हुए नुकसान के कारण काम में काफी ज्यादा देरी हुई लेकिन अब इसे एक नए रूप में फिर से तैयार करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है।