शिमला के मिडल बाजार में नगर निगम व्यवसायिक परिसर से लेकर शिव मंदिर तक प्रभावित क्षेत्र सील कर दिया गया है। लोग मंदिर में दर्शन करने भी नहीं जा पा रहे हैं। माल रोड पर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। दुकानों के बाहर बेरिकेडिंग कर दी गई है। बता दें कि राजधानी शिमला के मिडल बाजार में शिवमंदिर के समीप हिमाचली रसोई रेस्तरां के भीतर मंगलवार को अचानक बड़ा धमाका हुआ था।इस घटना में मिडल बाजार के एक कारोबारी अवनीश सूद की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं। अविनाश शिवमंदिर में माथा टेकने आए थे, तभी धमाके की चपेट में आ गए। रेस्तरां का दरवाजा टूटकर जोर से कारोबारी के साथ टकराया था। धमाका इतना जोरदार था कि रेस्तरां समेत बाहर मिडल बाजार से गुजर रहे लोग और साथ लगती दुकानों में बैठे कारोबारी भी चपेट में आ गए। धमाका कैसे हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है। धमाके से मिडल बाजार और मालरोड समेत 25 से ज्यादा दुकानों और घरों के शीशे चटक गए।