प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रोफेशनल और स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए 22 मई से 11 जून तक होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के केंद्रों की सूची आवेदनकर्ता छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुसार जारी कर दी है।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रोफेशनल और स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए 22 मई से 11 जून तक होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के केंद्रों की सूची आवेदनकर्ता छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुसार जारी कर दी है। करीब 18 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
ये प्रवेश परीक्षाएं विश्वविद्यालय परिसर के अलग अलग भवनों के अलावा प्रदेश के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र धर्मशाला, डिग्री कॉलेज हमीरपुर और वल्लभ डिग्री कॉलेज मंडी में करवाई जाएगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से जारी की गई परीक्षा केंद्रों की सूची के अधिकतर ऐसे स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स, जिनमें सौ से अधिक आवदेन आए हैं, उनके लिए ही परिसर के अलावा धर्मशाला, मंडी और हमीरपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
पीजी डिग्री कोर्स और स्नातक स्तर की डिग्री या प्रोफेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षाएं जिनमें कम संख्या में विद्यार्थी भाग ले रहे हैं, उनके परीक्षा केंद्र परिसर में ही बनाए गए हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने कहा कि आवेदनकर्ता छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर ही परिसर और परिसर के बाहर परीक्षा केंद्र बनाए गए है। प्रोस्पेक्टस में दी गई शर्त के अनुसार जिस भी कोर्स के लिए सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने आवेदन किया है, उनके लिए ही अन्य शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
मंडी, धर्मशाला, हमीरपुर में केंद्र
जारी की गई परीक्षा केंद्रों की सूची के अनुसार स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में एमएससी केमिस्ट्री, जूलॉजी, मैथेमेटिक्स, फिजिक्स, बॉटनी, एमकाॅम्, राजनीति विज्ञान, एमसीए, एमए इंग्लिश, एमए हिंदी, एमए इतिहास के लिए मंडी, धर्मशाला और हमीरपुर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में भी प्रवेश परीक्षाएं तय तिथि को होंगी। रोलनंबर को डाउनलोड करने को लेकर छात्रों के दिए गए मोबाइल नंबर पर विवि की ओर से मैसेज जल्द आएगा। उसके बाद छात्र पोर्टल से अपना लॉग इन आईडी उपयोग कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा विवि की वेबसाइट पर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने संबंधित सूचना अपलोड की जाएगी।