रक्तदान को लेकर आईटीआई छात्रों में दिखा भारी उत्साह : डीसी

सत्य साईं सेवा समिति द्वारा शुरू की गई लिक्विड लव सेवा के तहत आईटीआई नाहन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डीसी सिरमौर सुमित खिमटा विशेष तौर पर मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए डीसी ने सत्य साईं समिति द्वारा शुरू की गई इस मुहिम की सराहना की और कहा कि रक्तदान शिविर को लेकर आईटीआई के छात्रों में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज नाहन में सीमित क्षमता होने के कारण सभी युवा आज यहां रक्तदान नहीं कर पाएंगे। उन्होंने सभी इच्छुक छात्रों का पंजीकरण करने का मेडिकल कॉलेज स्टाफ को आदेश दिया, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनसे संपर्क किया जा सके।


सत्य साईं सेवा समिति नाहन के अध्यक्ष प्रोफेसर अमर सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर सत्य साईं सेवा समिति द्वारा लिक्विड लव नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके तहत पूरे भारतवर्ष में रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और रक्तदाताओं का पंजीकरण भी किया जा रहा है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर कभी भी कहीं भी संबंधित ग्रुप का रक्त उपलब्ध करवाया जा सके। इसी कड़ी में आयोजित आज के शिविर में न केवल आईटीआई के छात्र बल्कि स्टाफ के सदस्य भी रक्तदान कर रहे हैं। आने वाले समय में समिति की ओर से हर माह इस तरह के रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *